दशहरा पर यूपी के 25 जिले High Alert घोषित, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

html-to-xml-parser
पूरे उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम तीनों त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है| पर समस्या यह है कि इस साल यह त्यौहार एक साथ, एक दिन के अंतर पर मनाए जाने हैं| इससे पूरे शहर भर में बहुत ही ज्यादा मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो सकती है, और जिसके कारण हड़कंप होने या कोई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयत्न किया जा सकता है| खास करके लखनऊ शहर में तो, मुहर्रम त्योहार पर बहुत बड़ा जुलूस निकलता है- जिसे कारण समस्या खड़ा होने की बहुत ही ज्यादा संभावना है|
Also Watch Latest:- Dussehra quotes wishes 



इसी बात को लेकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में मीटिंग मिठाई जिसमें यह फैसला हुआ है कि कुछ शहरों में इन त्यौहार के समय अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी जिसे त्यौहारों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और आम जनता को यह त्यौहार शांतिपूर्वक बनाने का अवसर प्राप्त हो|








आपको हम बता दें कि इस बार लखनऊ के अळावा, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर समेत 35 जिले दुर्गापूजा और मोहर्रम एक साथ पड़ने के कारण संवेदनशील घोषित किए गए हैं| सभी शहरों और जिलों में पुलिस की तैनाती बढ़ी हुई नजर आ सकती है इस दुर्गा पूजा में| सभी जगहों पर कड़ी निगरानी होगी जहां पर से मोहर्रम का जुलूस गुजरने की तैयारी की गई है, इसलिए कोई भी गड़बड़ी की संभावना मुमकिन ही नहीं है| हमारे पुलिस महानिदेशक कार्यालय के परिवर्तन विजय सिंह मीणा ने यह बताते हुए कहा कि इस साल सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है जिसे 35 जिलों में लागू किया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश में इस साल त्यौहारों के वक्त समस्या खड़ी ना हो पाए|
विजय सिंह मीणा नहीं यह भी बताया कि लखनऊ को सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका माना गया है, और इसके अतिरिक्त मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर नगर और फैजाबाद को  भी प्रमुख तौर पर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है|
Powered by Blogger.